Demo

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Pratapnagar area के Patti Raund Ramoli के पुजार गांव में पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों के दुर्घटना में मौत हो गई. बता दें कि जिसके बाद इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है.

वही, खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की मृतक बच्चे 11 से 14 वर्ष के थे. हादसे के बाद सूचना पर Thana Lambgaon से Police Force Chowd Naughar Hospital से Health Department की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

साथ ही वही Pujar Village के Principal Representative Pankaj Uniyal ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के है. बच्चों की मौत से गमगीन प्रधान प्रतिनिधि अधिक जानकारी नहीं दे सके. उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है

Share.
Leave A Reply