Demo

Uttarakhand में लगातार हादसों का दौर जारी है. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सुबह एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिस हादसे में लगभग 3 की मौत हो गई वही एक घायल हो गया.

बता दे की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. जिसके बाद खबर मिलते ही Thana Kalsi से Police Force तुरंत मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

वही, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक Swift Dezire Car Number UP14 CA 3336 चकराता की तरफ जा रही थी. जिसमें 4 लोग सवार थे घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे तथा रात्रि समय करीब 11-30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु Vikasnagar Hospital भर्ती कराया गया है.

Share.
Leave A Reply