Doon Prime News
uttarakhand

Rishikesh में Traffic जाम बना लोगों के लिए मुसीबत, लगातार हुई सड़कें वाहनों से पैक।

Traffic

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां Board Exam समाप्त होने के बाद लगातार पड़ी तीन दिन की छुट्टियों के वजह से Rishikesh में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है जिससे शहर की सड़कें वाहनों से पैक हो गई हैं शहर के अंदर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम लग गया है वहीं, जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने जो Traffic Plan बनाया है वह धरातल पर नहीं उतरा है इस वजह से शहर की सड़कों पर जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

बताया गया है कि Police के Traffic Plan के अनुसार नगर निगम से चंद्रभागा पुल के बीच ई-रिक्शा की No Entry है फिर भी ई रिक्शा धड़ल्ले से इस एरिया में चलती हुई देखी गई है No Entry जोन में भी ई-रिक्शा सवारियों को लेकर पहुंच रहे हैं जिससे शहर की सड़कों पर जाम ने और ज्यादा विकराल रूप ले लिया है यह जाम मरीजों की जान पर भी भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है Ambulance भी इस जाम में फंसी हुई दिखाई दी है जो रास्ता बदल कर Hospital तक पहुंचने की कोशिश में लगातार लगी हुई है।

यह भी पढ़ें-Big Breaking- यहां हुआ खतरनाक हादसा, आग की चपेट में आने से 4 मासूम बालिकाओं की हुई मौत*

आपको बता दें कि बीते दिवस एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एसडीएम सौरभ असवाल चालकों के साथ बैठकर Traffic को बेहतर ढंग से चलाने के लिए चालकों से सुझाव लिए और कई निर्णय भी लिए वह सभी निर्णय धरातल पर लागू नहीं होने की वजह से जाम से छुटकारा नहीं मिला है वहीं Haridwar Road पर जाम लगने की वजह से शहर के आंतरिक मार्गों पर और तो और ई-रिक्शा दौड़ने लगे जिसकी वजह से आंतरिक मार्गों पर वाहनों का जाम लग गया है हालांकि पुलिस चौक चौराहे पर जाम खुलवाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है।

Related posts

अधिकारी डॉ वी वी आर सी पुरुषोंतम ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक लीं

doonprimenews

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 89 कंपनीबाग में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करने पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

doonprimenews

उत्तराखंड के बेटे Lakshya Sen का कमाल, टीम ने भारत को जिताया thomas cup

doonprimenews

Leave a Comment