देहरादून पुलिस की बडी सफलता, शातिर नकबजन (पति- पत्नी) को चोरी के लाखों रू0 के आभूषण तथा नगदी के साथ को थाना कैण्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*घटना का विवरण:-* दिनांक 15 मार्च 2023 को श्री नीरज जैन निवासी आदर्श आकाशदीप कॉलोनी द्वारा तहरीर दी कि वे दिनांक: 03-03-2023 को अपने पुत्र के घर बैंगलुरु गए थे तथा दिनांक 14 मार्च 2023 की शाम को जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की खुली हुयी थी तथा अज्ञात चोरो द्वारा खिडकी के रास्ते उनके घर में घुसकर उनके आलमारी/लॉकर से सोने तथा डायमंड के जेवरात तथा लगभग एक लाख रुपए नगद चोरी कर लिये गये थे। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल दिनांक 15 मार्च 2023 को थाना कैण्ट पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 अंतर्गत धारा 457/ 380 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री संदीप कुमार के सुपुर्द की गई।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही :-* घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से जांच तथा विश्लेषण किया गया । जांच/ अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना स्थल पर एक संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी, जिसके सामने का नंबर गायब था तथा पीछे की नम्बर प्लेट आधी मुडी हुई थी तथा केवल 2162 नंबर ही दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त संदिग्ध स्कूटी का मुजफ्फरनगर की ओर जाना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल जनपद मुजफ्फरनगर के लिये पुलिस टीम रवाना की गई तथा उक्त संदिग्ध स्कूटी तथा स्कूटी चालक के बारे में जांच पडताल की गयी । इसी बीच संदिग्ध स्कूटी नम्बर की प्राप्त डीटेल के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि यूपी-12-एडी-2162 नंबर की एक स्कूटी प्रदीप कोहली नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जो आदतन अपराधी है। इस पर प्रदीप कोहली की घटना में संलिप्तता के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये, जिनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप कोहली एक शातिर किस्म का चोर/नकबजन है, जो पूर्व में भी कई वारदातें कर चुका है और संभवत उसी के द्वारा देहरादून में चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। जिस पर अभियुक्त प्रदीप कोहली की स्कूटी को वेरीफाई किया गया तथा सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से उसके फोटो का मिलान करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि घटना को अंजाम अभियुक्त प्रदीप कोहली द्वारा दिया गया है। मुखबिर द्वारा बताया गया कि प्रदीप कोहली के पास भी ग्रे कलर की स्कूटी है और जिसका आगे का नंबर गायब है तथा पीछे स्कूटी नंबर UP 12 AD 2162 है। इस पर अभियुक्त की तलाश की गयी, जिस पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को अभियुक्त अभियुक्त प्रदीप कोहली तथा उसकी पत्नी पूनम को मुखबिर की निशानदेही पर उक्त चोरी का माल बेचने हेतु जाते हुये कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से उक्त घटना में चोरी किया गया माल बरामद किया गया।
अभियुक्त के जुर्म कबूलने पर उसको साथ लेकर उसके घर की तलाशी लेने पर अभि0 द्वारा घटना में चुराई हुई नगदी 27000/- बरामद की गयी। *नाम पता अभियुक्त गण:-* 1-प्रदीप कोहली पुत्र स्व0 श्री मनोहर लाल नि0 म0नं0 202 मलहुपुरा सरबत रोड़ थाना सिविल लाईन जनपद मुज्जफरनग उ0प्र0 उम्र 47 वर्ष । 2- पूनम कोहली पत्नी प्रदीप कोहली नि0 म0नं0 202 मलहुपुरा सरबत रोड़ थाना सिविल लाईन जनपद मुज्जफरनग उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष ।*बरामदगी:-*1-सोने का हार ( सेट)2-डायमण्ड /गोल्ड पैन्डेट सेट 02 ( कुल 5 नफर ) 3- चेन सोने की 02 4- कानो के सेट 01 जोडी 5- पैण्डेट सोना/डायमण्ड -01 6- पैण्डेट सोना /डायमण्ड 01 7- सुई धागा ( कानो के ) गोल्ड 01 सेट 8- अंगूठी लेडिज गोल्ड 01 9- गोल्ड गिन्नी 01 10- चांदी के सिक्के 04 11- नगदी 27000/- ₹(चोरी गयी माल की कीमत 16.25 लाख रुपये)*(बरामद माल की कुल कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये)* 12- घटना में प्रयुक्त स्कूटी UP 12 AD 2162 *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-*
1- मु0अ0स0 236/2006 धारा 380/411 भादवि थाना सदर बाजार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र02- मु0अ0स0 489/2006 धारा 380/411 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र03- मु0अ0स0 693/2015 धारा 380/411/497 भादवि थाना सिविल लाईन मुज्जफरनगर उ0प्र04- मु0अ0स0 24/2016 धारा 380/411/497 भादवि थाना सिविल लाईन मुज्जफरनगर उ0प्र05- मु0अ0स0 176/2016 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना आदर्श मंडी मुज्जफरनगर उ0प्र0 6- मु0अ0स0 426/2016 धारा 380/411/497 भादवि थाना सिवल लाईन मुज्जफरनगर उ0प्र07- मु0अ0स0 828/2017 धारा 380/411/497 भादवि थाना सिविल लाईन मुज्जफरनगर उ0प्र08- मु0अ0स0 176/2016 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना शामली उ0प्र09- मु0अ0स0 377/2018 धारा 380/411/497 भादवि थाना सिविल लाईन मुज्जफरनगर उ0प्र010- मु0अ0स0 154/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना नई मंडी मुज्जफरनगर उ0प्र011- मु0अ0स0 776/2021 धारा 380/411/497 भादवि थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0 12- मु0अ0स0 780/2021 धारा 380/411/497 भादवि थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र013- मु0अ0स0 37/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली कैन्ट जनपद देहरादून ।
*नोट :- पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को ₹15000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।**पुलिस टीम का विवरण:-*1- श्री अभिनव चौधरी क्षेत्राधिकारी डालनवाला2-श्री संपूर्णानन्द गैरोला, प्रभारी निरीक्षक कैंट3-श्री संदीप कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कैंट4-श्री शैंकी कुमार, चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट 5- हेड कांस्टेबल हरेंद्र थाना कैंट6-कॉन्स्टेबल मनोज सुंद्रियाल7- कानि0 किरण एसओजी देहरादून । 8- म0कानि0 अनीता त्यागी थाना कैन्ट देहरादून ।