देवभूमि Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami 2 April को Delhi दौरे पर रहेंगे। साथ ही वही यह भी कहा जा रहा है कि Delhi में CM Dhami 3 April को Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि जिस दौरान CM Dhami और PM Modi के बीच की मुद्दों को लेकर बातचीत होगी।
Uttarakhand CM Dhami to meet PM Narendra Modi on April 3
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/oCb9qLNo8r#CMDhami #PMModi #Uttarakhand #Delhi pic.twitter.com/RyaXQD6u9h
बता दे की Delhi दौरे के दौरान CM Dhami और PM Modi आने वाले दिनों में State BJP के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। आने वाले दिनों में Uttarakhand में BJP MLAs, MPs का training camp held किया जाना है। जिसमें PM Modi वर्चुअली जुड़कर Legislators और Parliamentarians को जीत का मंत्र देंगे। इस कार्यक्रम में BJP के National President JP Nadda भी हिस्सा लेंगे।