Demo

बड़ी खबर,नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) को नया प्रधानाचार्य मिल गया है। शनिवार को कर्नल अंशुमान भदौरिया ने संस्थान के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रधानाचार्य अमित बिष्ट के स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।


बता दें की शनिवार को निम के नव नियुक्त प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने पदभार ग्रहण कर संस्थान में तैनात प्रशिक्षक व अन्य कर्मियों से मुलाकात की। भारतीय सेना की 6 पैरा एसएफ (विशेष बल) बटालियन में तैनात रहे कर्नल भदौरिया ने संस्थान को आगे बढ़ाने को अपनी प्राथमिकता बताया।

यह भी पढ़े -*Haridwar :राहुल गांधी की और बढ़ी मुश्किलें,पटना के बाद अब हरिद्वार न्यायालय में मानहानि का वाद हुआ दायर*


वहीं पिछले 23 वर्षों से भारतीय सेना में सेवा दे रहे कर्नल अंशुमान भदौरिया का प्रधानाचार्य के रुप में कार्यकाल तीन से चार वर्षों का होगा। कर्नल भदौरिया निम के 16वें प्रधानाचार्य हैं। इस अवसर पर निम के उप प्रधानाचार्य मेजर देवल बाजपेई आदि मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply