उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Staff Selection Commission ने SSC Test 2023 की तारीखें घोषित कर दी है । बता दे की SSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं । साथ ही वही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि जो भी उम्मीदवार SSC Test की तैयारी कर रहे हैं वे Official website ssc.nic.in पर जाकर SSC Test की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। Department द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, May, June और July 2023 में आयोजित की जाएंगी ।
साथ ही वही कहा जा रहा है कि Multi-Tasking (NT-Staff) Test, 2022 2 May से 19 May तक और फिर 13 June से आयोजित की जाएंगी। वही, 20 June, 2023 तक. Delhi Police और Central Armed Police Forces Examination, 2022 (Tier-II) में Sub-Inspector, May 2, 2023 को आयोजित की जाएगी। MTS के तहत कुल भर्तियों की संख्या 10,880 है जबकि हवलदार के लिए CBIC और CBN में रिक्तियां 529 हैं।
साथ ही वही एक तरफ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि (Tier II) June 26, 2023 को आयोजित की जाएगी । Selection Post Examination, Phase-XI, 2023 और Selection Post/Ladakh/2023, 27 June से 30 June, 2023 तक आयोजित की जाएगी । Combined Graduate Level Examination, 2023 (TIER-I) 14 July से 27 July, 2023 तक आयोजित की जाएगी.