Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand Roadways के 13 डिपो की बसों में चल रही 191 कंडक्टरों की कमी अब PRD (Provincial Guard Team) दूर करेगा। दरअसल, पूर्व में transport corporation में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंडक्टरों की भर्ती के विरोध के चलते अब निगम ने इसकी जिम्मेदारी PRD को सौंपी है.
साथ ही वही खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसके लिए Transport Corporation ने Youth welfare एवं PRD के निर्देशक को 191 कंडक्टरों की मांग भेजी है। वही, Uttarakhand Transport Corporation के General Manager Deepak Jain के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदक की उम्र 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही PRD Jawan को Passenger Vehicle Operator का वैध Operator’s License एवं 12वी पास होना अनिवार्य है।