Uttarakhand से आए दिन एक ना एक दुर्घटनाओं की खबर सामने आ ही जाती है. आपको बता दें कि उत्तराखंड से एक ऐसी ही दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है कि Tanakpur Maa Purnagiri Temple से लौट रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया. जिस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए. हलांकी, 1 श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार के बाद Higher Center रेफर दिया. साथ ही खबर के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि सभी श्रद्धालु UP के रहने वाले हैं.
वही, Kotwal Chandra Mohan Singh ने बताया कि गुरुवार सुबह Purnagiri Marg में Thuligad के पास बस संख्या 012 3451 का brake pressure लीक होने की वजह से श्रद्धालु बस के नीचे आ गए. हादसे में Maya Ram resident of Bahraich UP 32 पुत्र बबर राम बद्री पुत्र राम लखन 40 और बदांयू निवासी अमरावती 26 पत्नी माहरा म सिंह की मौत हो गई जबकि छह श्रद्धालु घायल हो गए जिनका उपचार जारी है.