Demo

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि SP Vigilance Prahlad Narayan Meena के निर्देशन में और पुलिस Deputy Superintendent Vigilance Deepshikha Agarwal के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा Hem Chandra Pandey नेतृत्व में ग्राम प्रधान गिरधरनगर तहसील गदरपुर कविता गुम्बर को शिकायतकर्ताओं Kaushal Kumar पुत्र ऋषिपाल निवासी गिरधरनगर Jai Saini पुत्र पूरन लाल निवासी किशनपुर तथा Harishankar Sharma पुत्र Bhagwandin Sharma गोपालनगर तहसील गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर के Clean India Mission के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की फाइल में हस्ताक्षर करने के एवज में प्रत्येक से 2000 2000 रु कुल 6000 रु0 की रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान के निवास पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

वही, आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर Special Judge Prevention of Corruption की अदालत में कल प्रस्तुत किया जाएगा शिकयतकर्ताओं द्वारा दिनांक 17.03-2023 को Clean India Mission के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि रु 12000 रू प्राप्त करने हेतु अपने सभी Documents Gram Pradhan Kavita को दे दिये गये थे परन्तु रिश्वत की धनराशि नहीं मिलने के कारण अनुदान प्राप्त करने की फाइल उनके द्वारा लम्बित रखी गयी थी जिस पर शिकयतकर्तओं द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध toll free number 1064 में भी शिकायत की गई थी जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर

ट्रैप टीम का गठन किया गया एवं ट्रैप की कार्यवाही की गई. ट्रैप टीम में अन्य सदस्य Inspector Manohar Singh Dasauni, O. Deep Deep Joshi, O. Mamta Tiwari, O. Kani, Deep Tamta and O. Girish Joshi शामिल रहे.

Share.
Leave A Reply