Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand:ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन का 37प्रतिशत निर्माणकार्य हुआ पूरा, दिसंबर 2024तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का है लक्ष्य

खबर उत्तराखंड से जहाँ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण का 37 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सरकार ने दिसंबर 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कनेक्टिंग देवभूमि टैग के साथ इस प्रोजेक्ट की ताजा अपडेट्स जारी की है।


बता दें की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 125 किलोमीटर लंबी है। इसमें कुल 12 रेलवे स्टेशन हैं। रेल लाइन में 17 मुख्य टनल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से आठ टनल का काम पूरा हो चुका है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार , इसमें 95 किलोमीटर हिस्सा टनल में होगा।

यह भी पढ़े –*चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या एवं राज्य के लोगों का पंजीकरण अनिवार्य करने के विरोध में उतरे तीर्थपुरोहित और ऑपरेटर, जमकर किया प्रदर्शन*


वहीं इसके तहत तीन रेल पुल, तीन सड़क पुल और 15 छोटे पुल बनाने का काम पूरा हो चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक इस रेल लाइन से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल संचालन शुरू हो जाएगा। मंत्रालय का दावा है कि इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों व मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Related posts

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।*

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए, लिए कुछ अहम फैसले, जानिए क्या है वह अहम फैसले

doonprimenews

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके पीआरओ और गनर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल।

doonprimenews

Leave a Comment