Demo

देहरादून के भंडारी बाग में देर रात लूट के बाद एक 75 वर्षीय वृद् महिला की गला रेतकर की हत्या कर दी। महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में की गई है। महिला अपने मकान में अकेली रहती थी। महिला की तीन बेटियां हैं जो वसंत विहार में रहती हैं। हत्या करने का कारण अभी साफ नही हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा की घर के अंदर अलमारी का सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था इसलिए हत्या करने वाले का मकसद लूट का लग रहा हैं।

एसपी सरिता डोबाल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। इससे पहले भी इस घर में चोरी हो चुकी थी। उस समय चोर नल की टोंटियां और अन्य समान चुराकर ले गए थे। महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले हो मृत्यु हो गई थी। महिला के पति ट्रांसपोर्टर का काम करते थे।

Share.
Leave A Reply