Doon Prime News
uttarakhand

बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम धामी से की मुलाक़ात,सीएम बोले -वार्ता रही सकारात्मक,परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज शनिवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। सीएम ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निष्पक्ष, नक़ल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून उत्तराखंड राज्य में लागू हो गया है। कल होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण,निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।


आपको बता दें की बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने भी राज्य में सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किए जाने की पहल की भी उन्होंने सराहना की। सीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

वहीं कल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्वल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। दूसरी तरफ बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुलिस मुख्यालय कूच किया। सेंट जोजफ तिराहे पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका।


दरअसल,12 फरवरी को होने जा रही पटवारी-लेखपाल परीक्षा व अन्य सभी भर्ती परीक्षाएं नए कानून के तहत ही आयोजित होंगी। देर शाम सरकार ने जारी बयान में कहा कि बेरोजगार संघ की मांगों पर सहमति बन गई है। सरकार ने कहा सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाईकोर्ट अस्वीकार कर चुका है।

यह भी पढ़े –*Vivo Y100 Smartphone- 25 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा वीवो का यह स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स देख आप भी कहेंगे मजा ही आ गया*


हाईकोर्ट कह चुका है कि जांच सही दिशा में चल रही है, इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं कराई जा सकती। कहा गया कि आंदोलनकारी युवाओं की मांग थी कि पटवारी भर्ती का प्रश्नपत्र बदला जाए। आयोग पहले ही पुराने प्रश्नपत्र रद्द कर नए प्रश्नपत्र तैयार कर चुका है। नकलरोधी कानून भी लागू हो गया है और परीक्षा नियंत्रक को भी हटाया जा चुका है। इसलिए अब आंदोलन का कोई औचित्य नहीं।

Related posts

Uttarakhand News- जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हाल जानने देर रात बाबा बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे, हर दिन तबीयत में हो रहा सुधार

doonprimenews

रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिद्दरवाला मे मिला महिला का अज्ञात शव

doonprimenews

Haldwani :नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर देर रात 19लड़के हुए फरार, स्टोर कीपर से भी की मारपीट, फरार लड़कों में चार पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज

doonprimenews

Leave a Comment