Doon Prime News
uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओ पर सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी निभाती हरिद्वार पुलिस

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओ पर सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी निभाती हरिद्वार पुलिस

गैंगेस्टरों के लिए अपराध कारित कर अवैध संपत्ति अर्जित करना पड़ेगा भारी
जमीन, वाहन आदि सब की जब्ती की तैयारी

 *अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत 09 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है*

*उक्त 09 गैंगेस्टर की 09 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी जा रही* 

धारा 14(१) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु चयनित अभियुक्तों का विवरण-

1- अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार
⭕ अभियुक्त आबकारी अधि0 एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है।

सम्पत्ति

20 लाख रुपए (प्लाट – 12 लाख, बोलेरो कार – 8 लाख)

2- अभियुक्त कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व

3- अभियुक्त प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की
⭕ अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है।

सम्पत्ति

1 करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन – 85 लाख, मशीनें – 80 लाख, वाहन – 7 लाख)

4- अभियुक्त सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर
⭕ अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है।

सम्पत्ति

1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन – 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 01 लाख 10 हजार)

5- अभियुक्त विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व
6- अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर
⭕ अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं।

सम्पत्ति

4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन – 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन – 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 02 लाख 10 हजार)

7- अभियुक्त अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर।
8- अभियुक्त विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर।
9- अभियुक्ता रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर।
⭕ अभियुक्त धोखाधड़ी/नौकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं।

सम्पत्ति

1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन- 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 12 हजार)

Related posts

Uttarakhand News- सरकारी लोन मिलने से जरूरतमंदों को पहुंच रहा फायदा, कोई पोल्टी फार्म चला रहा तो कोई बना रहा जूट के बैग, जानिए सफलता की ये कहानी

doonprimenews

अब न्याय की गोहर ना मिलने पर बैठे अंकिता भंडारी के माता – पिता अनिश्चितकालीन धरने पर

doonprimenews

उत्तराखंड के इन जनपदों में आज जारी हुआ आफत का ऑरेंज अलर्ट, गरज -चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

doonprimenews

Leave a Comment