Demo

बड़ी खबर उत्तराखंड से है जहाँ बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। जी हाँ,तोता घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई की तरफ जा गिरी, लेकिन वह पत्थर पर बीच में ही अटक गई। इस दौरान कार चालक करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

आपको बता दें की लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ ( SDRF) को दी। SDRF ने मौके पर पहुंचकर खाई में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चालक का शव बरामद किया है।

यह भी पढ़े -*Xiaomi के Mi 11 lite स्मार्टफोन पर मिलेगी 8000 तक की भारी छूट , यहाँ जाने इसके फीचर*

पुलिस के मुताबिक , गाड़ी में मिली आरसी में कार संख्या uk07AN5419 का पंजीकरण शरद शर्मा पुत्र शिव नाथ निवासी 45, द्रोण कॉम्प्लेक्स गांधी रोड देहरादून के नाम दर्ज है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार, शव की पहचान शरद कांत पुत्र शिव चरण निवासी वृंदा एन्क्लेव, फेज वन, लेन डी, स्वास्तिक प्लाजा, बंजारावाला के रूप में हुई है।

Share.
Leave A Reply