Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड बनेगा फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन, नई फिल्म नीति तैयार कर रही राज्य सरकार,अंतराष्ट्रीय समारोह के लिए चयनित फिल्मों को दिया जायेगा प्रोत्साहन

बड़ी खबर उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए अब सरकार नई फिल्म नीति तैयार कर रही है। जी हाँ, बता दें की इसमें अंतरराष्ट्रीय समारोह के लिए चयनित फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं को हरसंभव सहयोग देना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे राज्य में समृद्ध फिल्म संस्कृति का विकास हो।


वहीं बृहस्पतिवार को गोवा में उत्तराखंड फिल्म पैवेलियन में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल की गई उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म पाताल-ती की टीम से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भेजी गई शुभकामनाएं टीम को दी। पाताल-ती फिल्म 25 नवंबर को फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी।

बता दें की रुदप्रयाग जिले के फिल्म निर्माता निर्देशक संतोष रावत ने बताया कि सीमित संसाधनों से शार्ट फिल्म का निर्माण किया गया। इस फिल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है।

यह भी पढ़े –Ration Card Latest News: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कार्डधारकों को दी जा रही है फ्री राशन की सुविधा*

फिल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय सूरी ने उत्तराखंड पैवेलियन का दौरा किया। इस मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे।

Related posts

उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, भृष्टाचार का लगाया आरोप

doonprimenews

Uttarakhand Weather update : उत्तराखंड में रहने वालों के लिए खुशखबरी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट

doonprimenews

पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों के समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन सौंपा

doonprimenews

Leave a Comment