Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की जहां Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat द्वारा कहा गया कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब Bharat Scouts एंड Guides की यूनिट अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएगी। साथ ही वही इसे निजी Educational Institutions, Sanskrit Schools व Madrasas में भी लागू किया जाएगा। वहीं, Colleges एवं Universities में rover ranger की यूनिट स्थापित की जाएगी।
आपको बता दे की Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat ने शिक्षा महानिदेशालय में Bharat Scouts एंड Guides उत्तराखंड की पहली समीक्षा बैठक ली। जिसके बाद उन्होंने बताया कि Scouts एंड Guides व Rover ranger में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, टीबी उन्मूलन, नमामि गंगे व स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाएगा। सभी जिलों में District Scout Master के खाली पदों पर शीघ्र तैनाती की जाएगी।
यह भी पढ़े- प्रदेश में वाहनों का किराया बढ़ाने के लिए 25 नवंबर को रखी जाएगी बैठक
साथ ही वही Scouts एंड Guides उत्तराखंड के Secretary RM Black द्वारा बताया गया कि प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई। बताया कि वर्ष 2021-22 में President’s Award के लिए 46 Scout-Guide एवं 3 रोवर का चयन किया गया। बैठक में Director General of Education Banshidhar Tiwari, State Chief Commissioner Seema Jaunsari, Raghunath Lal Arya, State Commissioner Guide Vandana Garbyal आदि मौजूद रहे।