Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने DA की घोषणा, महंगाई भत्ते की फाइल पर सीएम धामी की मुहर

DA

Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने महंगाई भत्ते (DA) की फाइल पर अपना अनुमोदन दे दिया है। आपको बता दे की राज्य के लगभग तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों की DA पर नजर लगी है। साथ ही वही Chief Minister द्वारा Officer, Staff व Teacher Coordination Committee की बैठक में DA देने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद Secretary Finance Dilip Jawalkar ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है।

बता दें कि State cabinet की बैठक में राज्य कर्मचारियों को चार % महंगाई भत्ता दिए जाने पर सहमति हो गई थी। जिसके बाद Cabinet द्वारा Chief Minister को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया था। माना जा रहा था कि State foundation day के आसपास मुख्यमंत्री DA की सौगात दे सकते हैं।

वही, शनिवार को Uttarakhand Officer Staff Teacher Coordination Committee के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान Chief Minister द्वारा DA की घोषणा कर दी गई थी। सोमवार को उन्होंने DA की फाइल पर अनुमोदन दे दिया। अनुमोदन की फाइल अब प्रक्रिया में है। मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते बुधवार को DA का आदेश हो सकता है।

यह भी पढ़े-  Dry Skin Remedy- अगर आप चाहते है कि आपका चेहरा Spotless और Glowing बने रहे, तो जरूर प्रयोग करे इस फल का दूध, मिलेगा बेहतर निखार 

वही जिसके बाद Finance department द्वारा महंगाई भत्ते पर खर्च होने वाली धनराशि की व्यवस्था कर ली गई है। DA पर हर माह 42 से 45 Crore रुपये खर्च का अनुमान है। चार फीसदी DA मिलने से राज्य कर्मचारियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है।

Related posts

आज जिलाधिकारी डॉ R Rajesh Kumar एवं DIG/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी द्वारा ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया गया औचक निरीक्षण।

doonprimenews

Uttarakhand News- अब सिल्क्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग के काम में भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर करेगी मदद

doonprimenews

कुत्ते के बच्चे को लेकर रोज पति -पत्नी के बीच होता था झगड़ा,पत्नी ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी

doonprimenews

Leave a Comment