Demo

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की रविवार को उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आपको बता दे की Devprayag-Srinagar Motor Road पर बदरीनाथ जा रही Delhi के यात्रियों की कार हादसे का शिकार हो गई। वही, गनीमत की बात यह रही कि कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं। 

यह भी पढ़े- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby- आलिया भट्ट रविवार की सुबह पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची रिलायंस अस्पताल, जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमान

साथ ही वही जानकारी के मुताबिक बताया गया है की, सुबह Devprayag-Srinagar Motor Road पर बागवान के पास वैगनार DL2CBB-7323 सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिस समय कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। जिसके बाद लोगो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां से Ravi Kumar (38), Priyanka (37) व Prajal (35) को वहां से सुरक्षित निकाला गया। 

Share.
Leave A Reply