Doon Prime News
pauri

ड्राइवर -कंडक्टर को खाना -रहना पड़ा महंगा, तो खिर्सू के लिए रोडवेज की बस सेवाएं हुई बंद

उत्तराखंड में पहाड़ के यात्रियों को रोडवेज की बस सेवाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। जी हाँ,रोडवेज नेताओं की सिफारिश सेवाएं तो शुरू करता है, लेकिन कुछ दिन बाद उसे बंद भी कर देता है। पौड़ी के खिर्सू के लिए शुरू हुई बस सेवा भी दस दिन में दम तोड़ गई। यह सेवा इसलिए बंद की गई क्योंकि ड्राइवर-कंडक्टर को सस्ते खाने और रहने की सुविधा नहीं मिल पा रही है।


आपको बता दें की देहरादून से खिर्सू के लिए अक्तूबर के पहले हफ्ते में बस सेवा शुरू करी गई थी। लेकिन 17 अक्तूबर को यह बस सेवा बंद कर दी गई। वहीं मामले में रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर को प्रति व्यक्ति 140 रुपये रात्रि भत्ता मिलता है। यह खाने और रहने के लिए दिया जाता है। लेकिन खिर्सू में एक व्यक्ति के खाने और रहने पर 400 से 500 रुपये तक खर्चा आ रहा है, जिसे ड्राइवर-कंडक्टर नहीं चुका पा रहे हैं, इसलिए बस सेवा बंद हुई है।

यह भी पढ़े -**स्वास्थ्य शिविर के समापन के बाद लौट रही थी डॉक्टरों की टीम,अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में गिरी*


वहीं पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कठैत ने कहा की खिर्सू में ड्राइवर-कंडक्टरों को सस्ते खाने और रहने की सुविधा नहीं मिल पा रही है, इसलिए बस सेवा बंद हो गई। बाकी सेवाएं बसों की कमी के कारण नहीं चल पा रही हैं। खिर्सू में यदि ड्राइवर-कंडक्टर के खाने-रहने की व्यवस्था हो जाती है तो सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

Kotdwar :जंगल में चारा पत्ती लेने निकले थे बुजुर्ग राजेंद्र सिंह, हाथी ने कुचलकर मार डाला

doonprimenews

पौड़ी पुलिस का शानदार काम, आपरेशन स्माइल के तहत नाबालिग को सकुशल परिवार तक पहुंचाया

doonprimenews

Uttarakhand :यूजीसी की सारथी योजना के लिए हुआ पौड़ी परिसर के तीन होनहार छात्रों का चयन, बने छात्र राजदूत, देंगे नई शिक्षा नीति की जानकारी

doonprimenews

Leave a Comment