Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की CM Pushkar Singh Dhami द्वारा राज्य कर्मियों को दीवाली बोनस की सौगात दी गई है। बता दे की CM ने गुरुवार को दीवाली बोनस पर अपनी मुहर लगाई। वही कहा जा रहा है की, प्रदेश के लगभग सवा लाख अधिकारी व कर्मियों को दीवाली बोनस मिलेगा।
यह भी पढ़े- T-20 World Cup- यहाँ देखिये पहले राउंड की अंक तालिका, श्रीलंका ने सुपर -12 में बनाई अपनी जगह
आपको बता दे की Government से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीते दिवस Cabinet द्वारा बोनस व महंगाई भत्ते के लिए CM Pushkar Singh Dhami को अधिकृत किया गया था। CM ने गुरुवार को राज्य कर्मियों के लिए दीवाली बोनस पर मुहर लगा दी है।