Doon Prime News
uttarakhand

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले बद्रीनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, तैयारियों का लिया जायजा

बड़ी खबर उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से सम्बंधित।बीते आठ साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। जी हाँ बता दें की सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से पहले पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ का दर्शन करेंगे।

2023तक मास्टर प्लान को पूरा करने का है लक्ष्य


आपको बता दें की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के माणा स्थित सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद धामी ने बद्रीनाथ में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है। PM माणा गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े -**दिल्ली एनसीआर में हुए निर्भयाकांड जैसी एक और वारदात को गाजियाबाद में दिया गया अंजाम, पांच आरोपियों ने 2 दिन तक उसे बनाया अपनी हवस का शिकार

PM बनने के बाद सैनिकों के साथ मनाई हर दिवाली

वहीं,प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर दिवाली सैनिकों के साथ मनाई है। उत्तराखंड दौरे के क्रम में पीएम इसी शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। यहां वह सबसे पहले केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

इसी दिन केदारनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार की रात बद्रीनाथ में बिताने के बाद पीएम शनिवार को तड़के बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद पीएम बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Related posts

उत्तराखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 664 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

doonprimenews

कावड़ यात्रा के शुरू होते ही भीड़ बढ़ी, रूट डाइवर्ट किए गए

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में चार लोगों की हुई मौत

doonprimenews

Leave a Comment