Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की रुड़की के लक्सर में रविवार शाम बदमाशों ने चेकिंग के समय एक सिपाही को गोली मार दी। वही, बताया जा रहा है कि तीन बदमाश दो बाइक पर सवार थे। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की घटना लक्सर के मेन बाजार का है। वही, हादसे के बाद आनन फानन में Police द्वारा घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े- Uttarakhand Politics- Aam Aadmi Party के सीएम उम्मीदवार Ajay Kothiyal भाजपा में बने प्रदेश प्रवक्ता
साथ ही आपको बता दे कि तीनों बदमाशों पर तीन दिन East luxor के एक कारोबारी के घर डकैती की कोशिश में शामिल होने का आरोप है। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही तुंरत Police के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आस-पास भारी Police बल तैनात है। वहीं, Police द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी गई है।