Demo

अयोध्या के पुराकलंदर थाना क्षेत्र में मंदिर के महंत की पत्नी की गुरुवार सुबह सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी गई। वह करवाचौथ के लिए सामान खरीदने के लिए जा रही थी।

पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरत कुंड के प्राचीन भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत की पत्नी पर मंदिर परिसर के निकट हमला कर दिया गया।
पूराकलंदर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी हत्यारे को अल्लाह कतल के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला यशोदा देवी 63 वर्षीय हनुमान भरत मिलाप मंदिर के महंत हनुमान दास की पत्नी है।

यह भी पढ़े – हुई ऐसी घटना जिसने यूपी और उत्तराखंड पुलिस को आमने -सामने लाकर किया खड़ा, बढ़ा तनाव, जाने क्या है पूरा मामला

घटना को लेकर समूचे धार्मिक स्थल भरत कुंड पर सनसनी फैल गई है। गिरफ्तार आरोपी पवन पपांडे 44 वर्षीय एलआईसी एजेंट है हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया है।

Share.
Leave A Reply