Demo

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की काशीपुर में farmer leader की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दे की बाइक पर आए मुंह ढापे बदमाशों द्वारा farmer leader पर गोली चलाई गई और तुरंत वहां से फरार हो गए। Mahal Singh (70) Congress के दमदार नेता रहे हैं।

आपको बता दे की कुंडेश्वरी के Village Judka Number एक निवासी farmer leader Mahal Singh की बाइक सवार लोगों ने 5 round गोली चला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से तुरंत फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची Police मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं, घटना के बाद से ही farmer leader Mahal Singh के घर के बाहर भारी भीड़ लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की Village Judka Number दो निवासी Mahal Singh 70 गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे। ठीक उसी समय यहां दो बाइकों से नकाबपोश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।

बताया गया की हमलावरों द्वारा 5 round फायरिंग की गई। जिससे farmer leader Mahal Singh वही जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद गोलियों की आवाज सुन परिजन दौड़े बाहर चले आए, तो देखा Mahal Singh जमीन पर गिरे थे। जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां Doctors द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Share.
Leave A Reply