Demo

देहरादून से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की शिवपुरी के पास roller coaster rapid में पर्यटकों की राफ्ट पलट गई। आपको बता दे की जिसके बाद आनन-फानन में Guide और Helper द्वारा राफ्ट से छिटक कर गंगा में गिरे 8 पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू किया गया। जिन पर्यटकों में से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

आपको बता दे की Rishikesh Shivpuri में मंगलवार को राफ्टिंग के समय बड़ा हादसा हो गया। हालांकि, राफ्ट पलटने से Kolkata के पर्यटक की मौत हो गई। जबकि वही 8 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद पर्यटकों को तुरंत Ambulance की मदद से Rishikesh स्थित SPS Government Hospital लाया गया। हालांकि, यहां Physicians द्वारा Kolkata के रहने वाले Shubhashish Burman को मृत घोषित कर दिया गया।

वही, गनीमत रही कि बाकि 8 पर्यटकों की जान बचा ली गई है। फ़िलहाल, इस हादसे के बाद से यहां के सभी पर्यटक डरे हुए है। बता दें कि एक बार फिर राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

Share.
Leave A Reply