इस समय की बड़ी खबर उत्तरकाशी से आ रही है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 6-8अक्टूबर तक ट्रैकिंग और पर्वतरोहण गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जी हां बता दे कि मौसम विभाग में अगले 3 दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यह निर्णय लिया।
आपको बता दें की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
इसके चलते डीएम अभिषेक रुहेला ने ट्रैकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैकिंग व पर्वतारोहण गतिविधियां बंद रखने का निर्णयपढ़े लिया। आदेश के अनुसार, इस दौरान किसी भी दल को ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रैकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें।