उत्तराखंड, कोटद्वार, बीरोंखाल जा रही बारात की बस दुर्घटना मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल का दौरा करेंगे। ओर कुछ देर बाद पहुँचेंगे सिमडी , जहा बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होनी के कारण गहरी खाई म जा गिरी .
यह भी पढ़े – उत्तराखंड: पौड़ी गड़वाल सिमड़ी मोड के पास करीब 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही बारात की बस खाई में गिरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के सभी कार्यक्रम स्थगित पौड़ी गढ़वाल में हुए, हादसे से दुखी सीएम धामी घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री धामी ने देर रात ही अधिकारियों की बैठक कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।