Doon Prime News
uttarakhand

अब केदारनाथ धाम में भी मुहैया की जाएगी तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं,ट्रस्ट और बद्री -केदार समिति के बीच होगा एमओयू

दारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट सुविधाओं में मददगार बनेगा।जी हाँ बता दें की सात अक्तूबर को आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उत्तराखंड आएंगे। इसी दौरान तिरुपति बालाजी ट्रस्ट और बदरी केदार मंदिर समिति के बीच एमओयू हो सकता है।


जानकारी के लिए बता दें की केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में लगभग 200 करोड़ की लागत से कार्य चल रहे हैं। देश दुनिया के श्रद्धालुओं का आकर्षण केदारनाथ धाम के प्रति बढ़ रहा है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में अब तक 13.24 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में भी हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं।


श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर तिरुपति बालाजी ट्रस्ट को अच्छा अनुभव है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आंध्र प्रदेश सरकार को तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह ही केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया था। सरकार के प्रस्ताव पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कोट्टू सत्यनारायण सात अक्तूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह केदारनाथ धाम भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एमओयू किया जाएगा।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand Breaking- सरकारी स्कूल (Government School) के शिक्षक ने की शर्मनाक हरकत, स्कूली छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप*


भीड़ प्रबंधन में मार्गदर्शन।

  1. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं।
  2. मंदिर में दर्शन की व्यवस्था।

तिरुपति बालाजी और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैंने आंध्र प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया था। इस पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तिरुपति बालाजी ट्रस्ट और बदरी केदार मंदिर समिति के बीच एमओयू के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। केदारनाथ धाम में कई बिंदुओं पर ट्रस्ट की ओर से सहयोग किया जाएगा।
-सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री

Related posts

Uttarakhand Weather: ऊंचाई वाले इलाकों में 9 मई तक बारिश की संभावना, बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार।

doonprimenews

तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आज खुला बद्रीनाथ हाईवे, मलबा गिरने के कारण हो रही थी दिक्कतें।

doonprimenews

Uttarakhand :मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के चलते बढ़ी ठंड,मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश -बर्फबारी का येलो अलर्ट किया जारी

doonprimenews

Leave a Comment