हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात गेंड़ीखाता के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जी हां बता दे की कार की एक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद प्रसाद थपलियाल द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रमोद अपनी पत्नी और साले रोहित के साथ कार से बिजनौर से जौलीग्रांट दवाई लेने आ रहे थे। लेकिन गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार प्रमोद उनकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी किरतपुर बिजनौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कट्टर से गाड़ी को काट कर शव को बाहर निकाला पुलिस द्वारा बताया गया कि पंचनामा की कार्रवाई हो गई है।सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया जिस कंटेनर से कार टकराई है उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।