अंकिता हत्याकांड में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ी मांग की है। उन्होंने साफ कहा है कि जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया है वो तो जेल में बंद है लेकिन जो विजिटर वहाँ गलत काम करने के इरादे से आ रहे थे,
उनका भी पर्दाफाश होना चाहिए। मुन्ना सिंह चौहान ने मांग की है कि जो वीआइपी की बात मामले में आई है, उसकी भी तह तक पहुंचा जाए और वो कौन है जो इस तरह की गलत मांग कर रहे थे उनका भी पता लगाया जाए।
मुन्ना सिंह चौहान ने साफतौर पर कहा है, हम अपनी बेटियों के पैरों में बेड़ियाँ नहीं डालकर रख सकते कि वे घर से बाहर ना निकले, लेकिन लोगों को तो चुनकर सजा दे सकते हैं, जो गलत नीयत से उत्तराखंड आ रहे हैं