पहाड़ों में तेंदुए का आतंक जारी है। बेड़ीनाग तहसील में तेंदुए ने एक बच्ची को अपना शिकार बना डाला बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।
जानकारी के मुताबिक चचड़ेत गांव में लोग गो त्यार मना रहे थे। पानसिंह अपनी पत्नी कविता के साथ आंगन में खड़ा हुआ था। करीबन 3.5 साल की बेटी कविता की पीठ पर बैठी थी तभी घात लगाकर बैठा हुआ तेंदुआ माँ की पीठ पर बैठी बेटी को झपटकर उठा ले गया।
यह भी पढ़े – वीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 को लेकर एक और आरोपी गिरफ्तार, ऊधम सिंह नगर के 45 युवा करवाए थे पास
इसके बाद परिवार ने हल्ला कर इकट्ठा कर लिया। सभी बच्ची को ढूंढने के लिए निकल पड़े। करीबन 150 मीटर दूर बच्ची का शव मिला। पूरी घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्रअधिकारी चंद्रा मेहरा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।