Doon Prime News
dehradun

चेकिंग के दौरान देहरादून के इस स्पा सेंटर में मिली अनियमितताएं, स्पा संचालक के विरुद्ध हुई कार्यवाही।

स्पा सेंटर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.9. 2022 को AHTU टीम देहरादून द्वारा राजपुर रोड व सहस्त्रधारा रोड में आकस्मिक चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान स्पा संचालक द्वारा 03 स्पा संचालकों द्वारा अनियमितताएं बरता जाना पाया गया


आपको बता दें कि संचालक द्वारा किसी भी ग्राहकों की आईडी व पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया व ना ही स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराया गया है व अन्य कई कमियां चेकिंग के दौरान पाई गई l संचालक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10000-10000 का जुर्माना किया गया व संचालक द्वारा बरती गई अनियमितताओं के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है

Related posts

मसूरी रोड पर कोलूखेत में टोल टैक्स के पास हुआ हादसा, दिल्ली का एक युवक खाई में गिरा एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाया

doonprimenews

सीएम धामी के नेतृत्व में नयी फिल्म नीति राज्य के विकास की नयी गाथा लिखेगीः उपाध्यायभविष्य में उत्तराखंड नए ’फिल्म डेस्टिनेशन’ के रूप में होगा स्थापित

doonprimenews

Rajaji Tiger Reserve :मोतीचूर वन क्षेत्र में रेल पटरी पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया गुलदार, मौके पर हुई मौत

doonprimenews

Leave a Comment