Doon Prime News
dehradun

देहरादून स्थित साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ने किया फ्री फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन, परामर्श देने वाले डॉक्टर रह चुके हैं साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र

साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ने फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और इंडियन एसोशिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी देहरादून चेप्टर के साथ मिलकर किया फ्री फिजियोथेरेपी केंप का आयोजन
देहरादून स्थित साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ने फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और इंडियन एसोशिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी देहरादून चेप्टर के सानिध्य में फ्री फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप ईसी रोड स्थित साईं वेलनेस एंड रिहैबिटेशन सेंटर में आयोजित किया गया। कैंप में अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से मरीज़ों की समस्या का समाधान किया गया। कैंप का शुभारंभ सुबह दस बजे किया गया, जिसमें डॉ प्रभात बलोदिया, डॉ वैभव अग्रवाल, डॉ तरंग श्रीवास्तव, डॉ एस के त्यागी, डॉ योगेश डंगवाल, डॉ भरत मेहरा, डॉ असलम अहमद, डॉ मनीष झा, डॉ सनी गुप्ता, डॉ सुनील ठाकुर और डॉ वसुधा पटेल ने कैंप में उपस्थित मरीज़ों को निशुल्क परामर्श दिया। खास बात ये है कि डॉ भरत मेहरा और डॉ तरंग श्रीवास्तव जिन्होंने कैंप में मरीज़ों को परामर्श दिया वो साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र(alumni) रह चुके हैं और अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान डॉ भरत मेहरा और डॉ तरंग श्रीवास्तव ने सांई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय सांई इंस्टीट्यूट को जाता है, उनके सहयोग के कारण ही आज हम जनसेवा में अपनी भागीदारी देने में सक्षम हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि साईं इंस्टीट्यूट में छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के साथ साथ व्यक्तिगत विकास पर भी जोर दिया जाता है, इसी का नतीजा है कि साईं इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्रों में उत्तम कार्य कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।


साईं वेलनेस एंड रिहैबिटेशन सेंटर के चेयरपर्सन श्री हरीश अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य मरीज़ों को उत्तम सुविधा और बेहतर इलाज देना है। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि समय समय पर इसी प्रकार निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा और एमडी रजत अरोड़ा, प्रिसिपल डॉ संध्या डोगरा, डॉ जितेंद्र श्रीवास, डॉ मनमीन कौर, डॉ रेखा कोठियाल, सुनीता पवार, रितिका डिमरी, हर्षदीप, मीना कोचर भी मौजूद रहे।

Related posts

देहरादून के तपोवन एन्क्लेव में धूमधाम से मनाया गया रामलीला और डांडिया का आयोजन ,पूर्ण उत्साह के साथ आनंद लेते दिखे लोग

doonprimenews

Dehradun Breaking- Mussoorie Road पर मिला नवजात शिशु का कटा शव, धार दार हथियार से की गई हत्या, जानिए पूरा मामला

doonprimenews

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के रिटायरमेंट पर करन माहरा ने कि टिप्पणी , बोले- जाते-जाते अपने ऊपर जाग दाग जरूर लगा लिया

doonprimenews

Leave a Comment