Demo

Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की आज SDRF Rescue Team द्वारा NDRF व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मिलकर Joint Search Operation की मदद से आपदा के समय ग्राम सरखेत, जनपद देहरादून से दो शवों को बरामद कर लिया गया है। बता दे की विगत चार दिनों से SDRF, NDRF व अन्य कई बचाव इकाइयों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।

बता दे की 19 अगस्त 2022 देर रात आयी आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी व मलबा घुस जाने की वजह से 05 लोग लापता हो गए थे। जिनकी सर्चिंग SDRF द्वारा की जा रही थी। जिसमे से आज 2 शवो को बरामद किया गया है। हालांकि बाकियो की खोज अभी जारी है।

शवों की पहचान

1- राजेंद्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल

2- सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल

वही, आज ही तारिक में SDRF Team द्वारा तीसरा शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़े- Breaking : Dhami Cabinet की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, यहां क्लिक कर जानिए क्या है ये बड़े फैसले

मृतक का नाम व पता

विशाल पुत्र रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा ।

Share.
Leave A Reply