उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की State Cabinet की बैठक समाप्त हो गई है। जिसमे कई बड़े फैसले लिए गए। बता दे की Cabinet मे Jaspur Tehsil के 19 Revenue village क़ो काशीपुर मे जोड़ा गया। वही transport rules बनाये गए, जिसे मंजूरी भी मिल गई है।
साथ ही वही Kedarnath मे निर्माण कार्य क़ो देखते हुए अब Kedarnath मे 2 मंजिल भवन बनाने की मंजूरी भी दे दी गई और साथ ही साथ Badrinath और Kedarnath Dham मे कंसलटेंसी मे मेनपावर बढ़ाने क़ो भी दी मंजूरी, जिस कम्पनी का नाम INI हैं। जायका प्रोजेक्ट 526 करोड़ हॉर्टिकल्चर मे 70 पदों क़ो दी गई मंजूरी। वही, अब Revenue Department मे UP से आएं 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति
यह भी पढ़े- Uttarakhand में इस बड़े क्लास वन अधिकारी को किया गया सस्पेंड, ये था कारण
वही यह भी कहा गया की अब housing department मे क्रेता और विक्रेता के बीच मे स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा। बता दे की Supreme Court के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो। वही अब Sitarganj Sugar Mill पी पी पी मोड़ पर दी जाएगी। सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई, कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की गई।