Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Uttarakhand Government द्वारा एक बार फिर से बड़े अधिकारी पर गिराई गई गाज। बता दे की Class One Officer PK Dhariwal को State Government द्वारा किया गया सस्पेंड। वही, Chief Minister और Cabinet Minister Saurabh Bahuguna के नाम लेकर विभाग को करता रहा गुमराह।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Haridwar ITI में 3 महीने तक कोई काम नहीं किया फिर भी अपने ही हस्ताक्षर से निकाल ली 3 महीने की सेलरी और साथ ही Chief Minister और Cabinet Minister को गुमराह करने पर Government की तरफ से की गई बड़ी कार्रवाई।
साथ ही वही Senior Officer PK Dhariwal की लापरवाही को देखते हुए State Government द्वारा सस्पेंड करते हुए लिया गया बड़ा फैसला। Skill Development एवं Employment Minister Saurabh Bahuguna द्वारा जारी किया गया सस्पेंड का आदेश।