थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर के मालिकों को स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाए जाने पर थाने पर बुलाया गया था स्पा सेंटर के रिकॉर्ड में कमियां पाए जाने पर स्पा सेंटर के मालिकों से 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 16पर जुर्माना कर 8000/-रूपये संयोजन शुल्क वसुला गया और 01चालान 83पुलिस एक्ट के तहत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक * के आदेशानुसार व * पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशन एवं * क्षेत्राधिकारी नगर * के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार* द्वारा दिनांक *6 अगस्त 22* को थाना स्तर से टीम गठित कर थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरो में औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण में स्पा सेंटर में कमियां/अनियमितताएं पाए जाने पर मालिकों को आज *दिनांक 07 August 22* को थाने पर बुलाया गया जिसमें निम्न स्पा के मालिक उपस्थित हुए :
*(1) ब्लैक औरचीड़ स्पा*
*(2) इलाइट स्पा*
*(3) सिल्क स्पा*
*(4) इस्माइल स्पा*
*(5) द हॉट स्टोन स्पा*
स्पा सेंटरो के मालिक से पूछताछ एवं रजिस्टरो के अवलोकन करने पर रजिस्टर में निम्न कमीया पाई गई :
*(1) कस्टमर का विधिवत नाम पता अंकित नहीं है और ना ही कस्टमर के आईडी प्रूफ (फोटो प्रति) अपने पास रखे हैं*
*(2) स्पा सेंटर में काम करने वाली कर्मचारियों का भी सत्यापन नहीं कराया गया है* ।
उक्त कमियां पाए जाने पर *01 चालान 83 पुलिस एक्ट* एवं *16 चालान 81 पुलिस एक्ट जिनसे 8000/रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया*
*स्पा सेंटर की चेकिंग की कार्यवाही आगे भी प्रचलित रहेगी*