Demo

खबर हल्द्वानी नैनीताल से है कि पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान में एक बड़ी सफलता को हासिल की है जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के निगरानी में एसओजी नैनीताल एवं उपनिरीक्षक गुरूविन्दर कौर चौकी प्रभारी बिंदुखाता ने मिल झूल कर लालकुआं के पास पुराना सुभाषनगर बैरियर के पास चेकिंग करते हुए एक स्कूटी नंबर यूके 05 एसबी 9702 पे सवार दो व्यक्तियों के पास से 607 ग्राम जैसी भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है।


ऐसी खबर मिली है कि इस साल पुलिस ने अब तक जनपद में तीन किलोग्राम 567 ग्राम चरस, 18.653 किलोग्राम चरस, 117.971 किलोग्राम गांजा, 3083 नशीली इंजेक्शन तथा 541 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पकड़ी गई। इसमें की बाजार में कीमत लगभग 60 लाख बताई जा रही है।


पकड़े गए नशीली कब्जे शीर्ष गढ़ मोहल्ला, गढ़ी जिला बरेली निवासी 34 वर्षीय साजिद पुत्र लईक अहमद के कब्जे से 327 ग्राम व 20 वर्षीय दिलशाद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सलाम के कब्जे से 280 ग्राम ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। आरोपी ने अपने बयान में बताया है कि यह स्मैक वे स्वयं बनाते है और इसे बेचने हल्द्वानी, लालकुआं, नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों से अधिक कीमत में बेचकर अधिक से अधिक पैसे कमाते हैं। इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ द्वारा किया गया एक बड़ा खुलासा, कहा – मैं कभी नहीं बन पाया सचिन सहवाग जैसा


इन नशीली दवाइयां की ब्रामदगी करने पर डीआईजी कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने यह सफलता प्राप्त करने के लिए पुलिस टीम के सदस्यों एसजीओ प्रभारी नंदन सिंह रावत, आरक्षी अशोक रावत, त्रिलोक चंद, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, कुंदन कठायत, अनिल गिरि एवं कोतवाली लालकुआं उपनिरीक्षक गुरूविन्दर कौर, आरक्षी कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह व मुम्ताज आलम को 30,000 एवं एसएसपी पंकज भट्ट ने ₹20,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Share.
Leave A Reply