Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने एक बार फिर 4 दिन का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 29 तारीख तक Alert जारी किया है बता दें कि जिसके तहत 26 जुलाई को Yellow Alert जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य के Dehradun, Uttarkashi तथा Bageshwar जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, जबकि 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।
इसी के साथ 28 तारीख के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार Uttrakhand राज्य के कुमाऊं क्षेत्र तथा इससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि 29 जुलाई को Orange alert जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है वहीं, मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों राज मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना बताई है
आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र में कही गई नालो और नदियों का तेज प्रभाव भी सक्रिय हो सकता है वहीं, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि कहीं कहीं तेज बौछार के साथ-साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।