इस समय की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में आए दिन हादसे हो रहे हैं कभी बस पलट जाती है तो कभी मलबा आने के कारण मलबे में दबकर लोगों की जान चली जाती है। ऐसी ही बस पलटने की एक खबर ऋषिकेश से आ रही है जहां 1 यात्रियों से भरी बस चीला मार्ग पर पलट गई है।कावड़ यात्रा के चलते ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को चीला मार्ग पर डाइवर्ट किया गया था |
बता दे की हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही एक बस काली मंदिर से थोड़ा पीछे सड़क के किनारे पलट गई है और बस में सवार यात्रियों को कईगंभीर चोटें भी आई हैं। बताया जा रहा है कि यह बस टनकपुर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी तभी सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में बस का ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क के किनारे पलट गई।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू करके यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।बस में 30 यात्री सवार थे जिनमें से 6 से 7 लोग घायल हुए हैं| गनीमत यह रही की बस खाई में नहीं गिरी जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया |