अपने Perfect figure और Hot अंदाज के लिए जानी जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस Nia Sharma को आज हर कोई जानता है. काफी कम समय में नहीं आने अपना एक अलग नाम बना लिया है उनकी Fan Following विदेशों में तक है. उनके Style का हर कोई दीवाना है. वहीं,Nia Sharma सोशल मीडिया पर बहुत Active रहती हैं और फैंस को अपनी Photos से दीवाना बनाती रहती हैं. हाल ही में निया का एक Photoshoot चर्चा का विषय बना हुआ है, इस अवतार को देख Fans आहें भर रहे हैं. latest photoshoot में Nia Sharma ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें – *21 साल की उम्र में इस Superstar ने साइन कर ली थी 75 फिल्में, जानिए कौन है यह Superstar।*
आपको बता दें कि एक्ट्रेस की ड्रेस में कई जगह कट भी लगे हुए हैं. इन तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कमैंट्स आ रहे हैं Nia Sharma ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के छोटे से धारावाहिक एक हजारों में मेरी बहना से की थी इस शो में निया शर्मा ने छोटी बहन का किरदार निभाया था जिसमें उनका नाम मानवी था. बता दें कि अपनी मेहनत और खूबसूरती का जादू चलाने वाली लेकिन आज Nia Sharma का नाम हर कोई जानता है. वहीं,Nia Sharma जिम फ्रीक है और अपने exercise के Videos भी सोशल मीडिया पर Share करती रहती है अपने Perfect figure के लिए जानी जाने वाली Actress बेहद Hot हैं.