Demo

उत्तर प्रदेश बिहार हरियाणा राज्यों में रागिनी डांस जमकर चलता है। इस डांस का और इसके डांसरों का यहां अलग ही क्रेज होता है और आज से तीन चार साल पहले का वक्त था, जब रागिनी डांस में सपना चौधरी की तूती बोलती थी। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सपना के डांस का दीवाना रहता था, लेकिन अब सपना को टक्कर देने के लिए कई डांसर आ गई है।

खूबसूरती से लेकर डांस तक में सपना चौधरी को टक्कर दे रही डांसरों में एक हैं, संजना चौधरी। जिनकी वीडियो आज कल यूट्यूब पर जमकर देखी जा रही है। हाल ही में संजना चौधरी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने हॉट डांस मूव्स और अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना की नजर आ रही है, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : गलती से भी परिवार संग मत देख लेना ये Web Series,मिलेंगे ऐसे सीन की निकल जाएगा पसीना।

संजना चौधरी के द्वारा इस बार मेरी गुड़ की डली गाने पर डांस किया गया है। जिसमें संजना कहर ढाती नजर आ रही है, उनके इस डांस को लोगों के द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लाइक भी आ चुके है।

Share.
Leave A Reply