आज के समय में IPL के दौरान फेंटेसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट और इनको कराने वाले ऐप बहुत प्रचलित हो रहे हैं। इन सभी ऐप में Dream 11 एप सबसे ज्यादा popular app साबित हुआ है। इस ऐप में कई Uttarakhand के युवाओं ने भी अपनी किस्मत आजमाई है और लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं, ऐसे ही युवा का नाम नरेश है, जिसने कल के मुकाबले में ₹30 लगाकर लाखों रुपए कमा लिए।
दरअसल कल हुए IPL में Punjab vs SRH के मुकाबले में Almora के डिग्री कॉलेज से b.a. की पढ़ाई कर रहे छात्र नरेश चंद्र भट्ट के द्वारा के ₹30 लगाए गए और उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि यह ₹33 रूपये Dream 11 में 18 लाख रुपए में बदल गए।
ये भी पढ़ें : राहत भरी खबर : भीषण गर्मी के बीच खुशखबरी, उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार नरेश के पिता मजदूरी करते हैं। नरेश Uttarakhand के चंपावत के रहने वाले है। उनके घर की आर्थिक हालत बेहद खराब है। हाल ही में उनके द्वारा मकान का काम शुरू किया गया था, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह काम पूरा नहीं हो सका। नरेश कहते हैं कि वह Dream 11 से जीते इन रूपों से अपना घर का काम पूरा कराएंगे।