Demo

Actress Nushrratt Bharuccha ने अपने Instagram account पर अपनी लेटेस्ट Photo शेयर की हैं, जिन पर Fans का दिल आ गया है. वो उनकी तस्वीरों को जमकर Like और शेयर कर रहे हैं.
photos में Nushrratt Bharucchaऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें वह बहुत हॉट लग रही हैं. हर कोई उनके हुस्न का दीवाना बन गया है. नुसरत के इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

इसी के साथ Nushrratt Bharucha ने फोटोशूट के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. वह कभी काउच पर बैठे हुए दिख रही हैं, तो कभी कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं.

वहीं, Nushrratt Bharuccha की इन Photos को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं. Comment section में एक यूजर ने लिखा, उफ्फ. दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी. इसके अलावा यूजर्स ने नुसरत को कॉम्प्लिमेंट देने के लिए फायर इमोजी की बरसात कर दी है

यह भी पढ़ें – *Almora Urban co-operative Bank में निकली Jobs, इन पदों में निकली है बंपर भर्तियां, यहां करें अप्लाई।*

आपको बता दें कि Actress Nushrratt Bharuccha के वर्क फ्रंट की बात करें इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 10 जून, 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ है. इमरान हाशमी भी इस फिल्म में दिखाई देंगे

Share.
Leave A Reply