Baramulla के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दे की Police और सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए गए संयुक्त Operation में Pakistan के 3 आतंकवादी शहीद हो गए।
आपको बता दे की Jammu-Kashmir के Baramulla में Police और सुरक्षाबलों के एक संयुक्त Operation में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं। वही एक तरफ खबर के अनुसार बताया जा रहा है की इस Encounter में Jammu-Kashmir Police का एक जवान भी शहीद हो गया। मारे गए तीनों आतंकी Pakistan से थे। Police द्वारा आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं।
वही, IGP Kashmir द्वारा बताया गया कि ‘उत्तरी Kashmir के Baramulla जिले के करेरी इलाके में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में 3 Pakistani आतंकवादी मारे गए। हालाँकि इस समय एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया।
यह भी पढ़े- अब इन Apps पर फ्री में देखें latest movie, web series और TV shows, जानिए कौन से हैं यह Apps
उन्होंने Kashmir Police जोन के पुलिस महानिरीक्षक Vijay Kumar के हवाले से Tweet किया की, ‘3 Pakistani आतंकवादी मारे गए। हालाँकि इस समय मुठभेड़ में J&K Police का एक जवान भी शहीद हो गया। बता दे की आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। आगे के मामले की जांच की जा रही है.’