Demo

हम सभी अपने Mobile को हर साल बदलते हैं क्योंकि हमको बेहतरीन features इस्तेमाल करने की आदत हो गई है हम आपको latest features वाले फोन के बारे में बताते हैं अगर आपका smartphone पुराना है और आप एक नया smartphone लेकर फायदा लेना चाहते हैं तो आपके Apple के iPhone 13 Mini को खरीदना बेहतर विकल्प माना जाता है आज आपको हम एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप 50,000 रुपए में यह फोन खरीद पाएंगे।

iPhone 13 Mini की शानदार छूट का ऐसे उठाएं फायदा
iPhone 13 Mini की 128GB वाले वेरिएंट की कीमत मार्केट में 69,900 रुपए पहुंच गई है लेकिन Flipkart पर इस स्मार्टफोन को 7% कि छोड़ दिए जाने के बाद 64,999 रुपए में दिया जा रहा है जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है अगर इसे खरीदने के दौरान आप सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको 10% यानी 1.500 रुपए का instant discount का फायदा ले सकते हैं इससे फोन की कीमत कम होने के बाद 63,499 रूपये हो जाएगी।

Exchange offer से होगी बचत
iPhone 13 Mini कि इस दिल में देखा जाए तो एक Exchange offer का फायदा उठा सकते हैं जिसके मुताबिक आपको Exchange offer का फायदा लेकर 16,000 रूपये का फायदा मिल जाता है इस offer का फायदा उठाने के बाद iPhone 13 Mini की कीमत 63,499 से कम होने के बाद 47,499 तक पहुंच जाती है इसके हिसाब से discount Bank offer and exchange offer मिलाने के बाद आपको इस दिल में 22,401 रूपये तक की छूट मिल जाती है।

यह भी पढ़े – Dehradun Breaking : देहरादून में यहां मारपीट के कारण गई युवक की जान, खाना खाने गया था युवक

iPhone 13 Mini से मिलेगा काफी अच्छा features
इस डिल में हम iPhone 13 Mini के 128GB वाले वेरिएंट को लेकर सूचना साझा कर रहे हैं। A15 बायोनिक चिप पर काम कर रहा यह 5G स्मार्टफोन 5.4 इंच आपको सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें आपको एक dual rear camera setup दिया जाता है जिसमें दोनों सेंसर पर 12MP के होते हैं और इसका फ्रंट कैमरा भी12MP का होता है यह डुअल सिम स्मार्टफोन पानी और धूल में भी खराब नहीं होने जा रहा है इस फोन में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है।

Share.
Leave A Reply