हल्द्वानी (नैनीताल): मुखानी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां गली नंबर एक तल्ली बमौरी निवासी 27 वर्षीय तुषार लोहनी का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीटा गया और उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अधमरी हालत में फेंक दिया गया। यह पूरी घटना 22 लाख रुपये के कर्ज और लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है। फिलहाल तुषार बेस अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है और पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
टहलने निकला था, कार सवारों ने किया अगवा
8 मई को तुषार, जो इन दिनों फरीदाबाद से अपने घर आया हुआ था, सुबह साढ़े 10 बजे टहलने निकला था। इसी दौरान कालाढूंगी रोड स्थित ईएनटी हॉस्पिटल के पास से कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
22 लाख की फिरौती की मांग, फोन पर दी जान से मारने की धमकी
तुषार के पिता, गिरीश चंद्र लोहनी (संविदा कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी) ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगातार अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे थे, जिनमें फिरौती के तौर पर 22 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। आरोप था कि तुषार को फरीदाबाद ले जाया गया है और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर ले लिया।
पुलिस की सक्रियता से बौखलाए आरोपी, चित्रकूट में अधमरा कर छोड़ा
जैसे ही आरोपियों को पुलिस की सक्रियता की भनक लगी, उन्होंने तुषार को चित्रकूट से बांदा ले जाते हुए बीच रास्ते में ही सड़क किनारे फेंक दिया। तुषार की हालत बेहद गंभीर थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
दो नामजद समेत चार आरोपी शामिल
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में बांदा (उत्तर प्रदेश) निवासी कपिल तिवारी और आलोक रंजन तिवारी समेत चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह मामला लेनदेन और आर्थिक लेनदारी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। तुषार के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही मामले की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों से उनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।