व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को बनाया जा रहा है निशाना, पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
देहरादून: साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर देहरादून के दो नागरिकों से कुल 14.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों को फंसाया। दोनों मामलों में अलग-अलग थानों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला बिधौली क्षेत्र निवासी विकास कुमार के साथ घटित हुआ। पीड़ित ने बताया कि 20 फरवरी को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां प्रिया शर्मा नाम की एक युवती ने खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश कंपनी की प्रतिनिधि बताया। युवती ने उन्हें भरोसे में लेकर निवेश करने पर भारी लाभ मिलने का झांसा दिया। विकास कुमार ने युवती की बातों में आकर 17 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच कुल 10.50 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने उन्हें 16 लाख रुपये का लाभ दिखाया, लेकिन जब उन्होंने अपनी राशि निकालनी चाही, तो उनसे और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया। शक होने पर उन्होंने प्रेमनगर थाने में शिकायत दी, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला कोर्ट रोड निवासी धनंजय के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 में इंस्टाग्राम के जरिए उनसे संपर्क किया गया। वहां भी प्रिया शर्मा नाम की युवती ने निवेश पर बड़ा मुनाफा मिलने का दावा किया और आगे चलकर व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत बातचीत शुरू की। युवती ने विभिन्न निवेश योजनाएं बताईं और अन्य ग्रुप सदस्यों के जरिए लाभ मिलने का दावा करते हुए विश्वास दिलाया। इसके बाद धनंजय ने 6 से 28 मार्च के बीच कुल 3.80 लाख रुपये निवेश कर दिए। लगातार और रकम निवेश करने का दबाव बनाए जाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने नगर कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।