Doon Prime News
uttarpradesh

रुड़की में मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी, हल्द्वानी में नोएडा से लौटे युवक ने की आत्महत्या

मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय पंकज सिंह नोएडा में नौकरी करता था और हाल ही में वह नोएडा से हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक अपने घर लौटा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हल्द्वानी मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि युवक कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहता था और रविवार देर रात उसने घर में ही फांसी लगा ली.

यह भी पढ़े – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निशंक ने की मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा

 रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने देर रात कुंडे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. मृतक सुनील कुमार की उम्र 37 साल बताई जा रही है, जो पिछले 10 साल से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में रह रहा था.

सुनील कुमार को 15 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार की रात उन्होंने वार्ड में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल में रुका उनका भांजा राकेश घटना के समय सोया हुआ था. किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया. अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि सुनील कुमार टीबी की बीमारी से पीड़ित थे.

 

Related posts

यूपी: गुमटी में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत

doonprimenews

सोनभद्र में हुआ भयानक सड़क हादसा, डीजल लदे टैंकर और राख लदी ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन जल के हुए राख

doonprimenews

Big Breaking- उत्तर प्रदेश के 8 स्थानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का पड़ रहा छापा, प्रयागराज-वाराणसी समेत इन जिलों में एक्शन

doonprimenews

Leave a Comment